Kejriwal said the auto makers , we will take care of you 12375176
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में ऑटो वालों की समस्याओं को सुलझाने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बुराड़ी में जल बोर्ड कार्यालम मैदान में ऑटो संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा परिवहन मंत्री गोपाल राय समेत परिवहन विभाग के आला अधिकारी मौजूद थे।
ऑटो संवाद में बोलते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप सब इमानदारी से काम करो और दिल्ली की जनता की सेवा करो तो हम आपका पूरा ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऑटो वालों से दिल्ली की जनता नाराज रहती है क्योंकि हम मना करते हैं, मीटर से नहीं चलते और कुछ लोग बदतमीजी करते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि मैं आपके सामने तभी आना चाहता था जब कुछ काम करके दिखा दें और मैंने काम किया है तो अब आपके सामने आया हूं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में रिश्वतखोरी कम हुई है। 100 फीसद तो नहीं पर 70-80 फीसद तो कम हुई है।
केजरीवाल ने ऑटो वालों को संबोधित करते हुए कहा कि लाइसेंस नवीनीकरण के वक्त आठवीं के सर्टिफिकेट की जरुरत खत्म की जा रही है। जनता की शिकायत लेने के लिए एक हेल्पलाइन 011-42400400 जारी की जा रही है। ऑटो वालोें के लिए जीपीएस मीटर लगाना अनिवार्य होगा।
एक अन्य घोषणा में 66/192 के तहत चालान और जब्ती का अधिकार पुलिस से लेकर परिवहन विभाग को दिया गया लेकिन परमिट, फिटनेस , शराब, लाइसेंस की जांच अभी भी पुलिस करेगी।
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के ऑटो चालक अगर घर जा रहे हैं तो सवारी को मना कर सकते हैं पर स्टैंड पर हैं तो सवारी लेनी होगी। इस बात पर केजरीवाल ने कहा कि अब ऑटो वाले घर जाते वक्त उस दिशा/क्षेत्र का बोर्ड लगा सकते हैं और सिर्फ उसी दिशा की सवारी ले सकते हैं।
पढ़ें : नॉर्थ-ईस्ट के अफसराें को तंग कर रहे केजरीवाल: रिजिजू
सीएम-एलजी में जंग तेज, नजीब ने पलटा केजरीवाल का फैसला
Tags:
# Arvind Kejriwal
,
# AAP
,
# Delhi
,
# Auto
,
# Auto Driver
,
# Auto Samvad
,
Web Title:Kejriwal said the auto makers , we will take care of you
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Kejriwal said the auto makers , we will take care of you 12375176
No comments
Post a Comment