Dinkar's Poetry roused The Nation- PM Modi 12393885
नई दिल्ली। राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की दो रचनाएं ‘परशुराम की प्रतीक्षा’ और ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के पचास साल पूरे हो चुके हैं। इसका जश्न पूरे साल मनाया जाएगा जिसकी शुरूआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज की है।
इस मौके पर विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दिनकर एक ऐसे रचनाकार थे जिनकी रचनाएं लोगों की जुबां पर बसी हुई हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि दिनकर की कविताओं से ही जेपी आंदोलन को दिशा और गति मिली थी और समाज को जगाने काम भी उनकी कविताओं ने किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की रचना के 50 साल पूरे होने पर राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि दिनकर का सपना था कि बिहार आगे बढे। उसे आगे बढने का अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर बिहार को एक बार अवसर मिल गया तो वह औरों को पीछे छोड कर आगे निकल जायेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1961 में दिनकर की लिखी उस पंक्ति को उद्धृत किया कि बिहार को सुधारने के लिए जाति के दायरे से बाहर निकलना जरूरी है। एक या दो जातियों के समर्थन से राज नहीं चलता है। वह बहुतों के समर्थन से चलता है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार जातिवाद से नहीं उबरा तो समाज गल जायेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बातें आज भी सच हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा नेता सीपी ठाकुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। ठाकुर ने यह आयोजन दिनकर जी की पुस्तक संस्कृति के चार अध्याय और परशुराम की प्रतीक्षा के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया था।
उन्होंने कहा कि दिनकर जी का साहित्य खेत-खलिहान और गांव-गरीब से निकला। उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण की उम्र व युवा पीढी के आंदोलन की शक्ति में दिनकर जी की कविताओं ने सेतु का काम किया था। वही कविता युवा गाते थे। उनकी कविताएं नौजवानों को जगाती थी। उनकी कविताएं युवाओं को सोने नहीं देती थी और जब तक समाज सोया है, तबतक युवा सो नहीं सकता है।
यह भी पढ़ें- शिवसेना ने अलगाववादियों को बताया ‘विषैला नाग’ और ये …
यह भी पढ़ें- अंतत: समलैंगिक हरीश अय्यर को मिड-डे का मिला सहारा
Tags:
# Ramdhari Singh Dinkar
,
# Pm Mpodi
,
# Poetry
,
# Literature
,
# JP Andolan
,
Web Title:Dinkar’s Poetry roused The Nation- PM Modi
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
Dinkar's Poetry roused The Nation- PM Modi 12393885
No comments
Post a Comment