Breaking News

jharkhand police get new highway patrolling vehicle 12386068





हाईटेक हुई झारखंड पुलिस, मिला नया पेट्रोलिंग वाहन

रांची। झारखंड पुलिस अब हाईटेक होती जा रही है। ऑनलाइन एफआइआर सुविधा शुरू होने के बाद झारखंड पुलिस को नया हाईवे पेट्रोलिंग वाहन मिला है। झारखंड पुलिस ने नया हाईवे पेट्रोलिंग वाहन लॉन्च किया है। पुलिस का यह वाहन पीपीपी मोड पर काम करेगा और हाईवे पर दुर्घटना होने पर घायलों को तुरंत अस्पताल भेजने में मदद करेगा।



पेट्रोलिंग वाहन को लाॅन्च करने पहुंचे झारखंड पुलिस के डीजीपी ने कहा कि इस वाहन के लॉन्च होने से हाईवे पर अपराध को लगाम लगाने और लोगों तक मदद पहुंचाने में आसानी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य के थानों को सुदृढ़ करने की कोशिश की जा रही है।



डीजीपी ने कहा कि थानों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाया जा रहा है और ऑनलाइन एफआइआर जैसी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करते ही पांच मिनट में पुलिस पहुंचेगी।



आपको बता दें कि हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ऑनलाइन एफआइआर सिस्टम की शुरुआत की थी। अब झारखंड में प्रज्ञा केंदों पर भी ऑनलाइन एफआइआर दर्ज करने की सुविधा होगी।



यह भी पढ़ें –
पढ़ाई के लिए शादी रुकवाने सीएम के पास पहुंची छात्रा



सात से ज्यादा मामलों में वांछित इनामी नक्सली हत्थे चढ़ा



ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें m.jagran.com परया

  • जागरण एप्लीकेशन डाउनलोड करें















Tags:

# Jharkhand Police

,


# Police

,


# Patrolling Vehicle

,


# Jharkhand

,


# Highway Patrolling Vehicle

,



Web Title:jharkhand police get new highway patrolling vehicle


(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)







jharkhand police get new highway patrolling vehicle 12386068

No comments