modi govt play big game at petrol diesel price मोदी कर दें ये काम तो बेहद सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
लगातार दूसरे महीने तेल कीमतों में इजाफा होने से मोदी सरकार की होशियारी फसलों से तबाह हुए किसानों और आम जनता पर भारी पड़ने लगी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी के दौरान सरकार ने तीन बार में पेट्रोल पर छह रुपये और डीजल पर 4.5 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी।
इससे पिछले छह महीने में सरकारी खजाने में करीब 25 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त आमदनी होने का अनुमान है। तेल के दाम कम थे तो लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई लेकिन महीनेभर में पेट्रोल के दाम सात रुपये से ज्यादा बढ़ गए तो लोगों को अतिरिक्त शुल्क काटने लगा है।
सरकार यह शुल्क खत्म कर दे तो इलाहाबाद में पेट्रोल की कीमतें 67 रुपये और डीजल की 53 रुपये के आसपास हो सकती हैं। सरकार अब तक इलाहाबादियों की जेब से करोड़ों रुपये अतिरिक्त उगाह चुकी है।
modi govt play big game at petrol diesel price मोदी कर दें ये काम तो बेहद सस्ते हो सकते हैं पेट्रोल-डीजल
No comments
Post a Comment