PM Modi addressed CEO Forum in seoul, 100 percent fdi in railway 12382281
सिओल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा का आज आखिरी दिन है। अपने अंतिम पड़ाव पर दक्षिण कोरिया पहुंचे प्रधानमंत्री सियोल में सीईओ फोरम पहुंचे हैं। वे कोरियाई कंपनियों के सीईओ को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया और भारत के बीच कारोबार बढ़ा है। कोरियाई कंपनियों की चीजें भारत में लोकप्रिय हैं। दोनों देश में बहुत समानताएं हैं। भारतीय फिल्में दक्षिण कोरिया में लोकप्रिय हैं।
वहीं इससे पहले दक्षिण कोरिया ने सोमवार को प्रधानमंत्री की निवेश संबंधी चिंताओं को दूर करने की स्वतः ही पहल कर दी। भारत में आधारभूत ढांचे, स्मार्ट सिटी के विकास, ऊर्जा और रेलवे के लिए दस अरब डॉलर (करीब 630 अरब रुपये) देने की मंजूरी दी।
इसके साथ ही, दोनों देशों के बीच ‘विशेष रणनीतिक साझेदारी’ पर बल देते हुए दक्षिण कोरिया ने परमाणु आपूर्ति समूह (एनएसए) समेत चार बहुआयामी निर्यात नियंत्रक संस्थाओं में सदस्यता की भारतीय दावेदारी का समर्थन किया।
तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में मोदी ने सोमवार को दक्षिण कोरिया की दो दिवसीय यात्रा में निवेशकों को लुभाने के अभियान में कामयाबी पाई। दक्षिण कोरिया के रणनीति व वित्त तथा एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ कोरिया ने भारत में स्मार्ट सिटी, रेलवे, बिजली व अन्य क्षेत्रों में 630 अरब रुपये के निवेश की घोषणा की। इसमें आर्थिक विकास सहयोग फंड से एक अरब डॉलर तथा बुनियादी ढांचे के विकास की परियोजनाओं के लिए 9 अरब डॉलर का निवेश होगा।
बिजनेस सेक्शन की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Tags:
# modiontour
,
# modi on tour
,
# CEO Forum
,
# address
,
# korian companies
,
# seven agreements
,
# sign
,
# india
,
# south korea
,
# narendra modi
,
# president park
,
Web Title:PM Modi addressed CEO Forum in seoul, 100 percent fdi in railway
(Hindi news from Dainik Jagran, newsnational Desk)
PM Modi addressed CEO Forum in seoul, 100 percent fdi in railway 12382281
No comments
Post a Comment