Breaking News

modi win social media fight and get benefit how? मोदी ने जीती सोशल मीडिया जंग, क्या हुआ फायदा?



भारतीय राजनीतिज्ञों में सोशल मीडिया का जितना सफल प्रयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है, उतना शायद किसी अन्य भारतीय राजनेता ने नहीं किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के बाद मोदी ट्विटर पर दूसरे सबसे लोकप्रिय राजनेता हैं।

एक अध्ययन के अनुसार ओबामा के बाद सोशल मीडिया के जरिये तकनीकी रूप से दक्ष नेता के रूप अपनी सार्वजनिक छवि बनाने में मोदी सफल रहे हैं।


यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के शोधकर्ता जॉयजीत पाल ने प्रधानमंत्री मोदी के सोशल वेबसाइट पर पोस्ट की गई सामग्री के गहन शोध किया है। पाल का कहना है कि मोदी ने मुद्दों से अधिक अपनी व्यक्तिगत छवि को बनाने के लिए सोशल मीडिया का प्रयोग किया है।


इसके जरिए मोदी युवाओं के बीच अपनी एक छवि गढ़ने में कामयाब रहे हैं। मोदी के टिवट्र पर 12.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो ओबामा के बाद विश्व में दूसरे स्थान पर हैं।







modi win social media fight and get benefit how? मोदी ने जीती सोशल मीडिया जंग, क्या हुआ फायदा?

No comments