यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में पत्रकार को जिंदा जलाया
अपर पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी ने बताया कि संदीप का दो दिन पहले 19 जून को बालाघाट से अपहरण कर लिया गया था। उस समय वे अपने दोस्त के साथ उमरी गांव जा रहे थे। शनिवार रात उनकी जली हुई लाश महाराष्ट्र के वर्धा जिले में सिंडी शहर में रेलवे पटरियों के पास मिली है। संदीप के भाई ने लाश की शिनाख्त की है।
सोनी ने बताया कि संदीप बलात्कार के एक केस में पिछले दो माह से जमानत पर रिहा थे। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनकी पहचान राकेश नसवानी, विशाल डांडी और ब्रिजेश दुहरवाल के रूप में हुई है। तीनों कतंगी के रहने वाले हैं। आरोप है कि तीनों अवैध खनन में लिप्त हैं और चिट फंड कंपनी भी चलाते हैं।
पुलिस के अनुसार संदीप ने अवैध खनन मामले में कुछ लोगों के खिलाफ एक स्थानीय अदालत में केस दायर किया था। तीनों आरोपी यह केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। पुलिस का मानना है कि संदीप के इनकार करने पर आरोपियों ने उनकी अपहरण कर हत्या कर दी। अपहरण में इस्तेमाल की गई कार सीज कर दी गई है। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
यूपी के बाद अब मध्य प्रदेश में पत्रकार को जिंदा जलाया
No comments
Post a Comment