Breaking News

आखिर धोनी कप्तानी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?



मीरपुर। रविवार को एक तरफ तो टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों बुरी तरह से हार गई, वहीं दूसरी ओर कप्तान धोनी के बेतुके बयान ने कैप्टन कूल को लेकर एक नयी बहस छोड़ दी है। धोनी ने जिस तरह से कहा कि उनके हटने से अगर टीम का प्रदर्शन सही होता है तो वो कप्तानी छोड़ने को तैयार है, जिसके बाद टीवी चैनलों पर टीम और धोनी को लेकर एक नयी बहस छिड़ गई है।



MS Dhoni willing to quit ODI captaincy after Bangladesh loss, Why?


मशहूर खेल पत्रकार अविनाश सिद्धिकि ने खेल से ज्यादा धोनी के इस घटिया बयान की निंदा की है। पत्रकार ने अपने कॉलम में लिखा है कि जब टीम जीतती है तो जीत का सेहरा धोनी के सिर बंधता है लेकिन जब आज टीम हार गई तो जिम्मेदार भी तो कप्तान ही हुआ। धोनी की कप्तानी पर ना किसी को शक था और ना ही है, अगर शक होता तो बीते नौ साल से टीम की कमान संभाल रहे मिस्टर धोनी से यह पद कबका छीन जाता।


बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह से हराकर सीरीज पर किया कब्जा



बेहतर होता कि धोनी हार की जिम्मेदारी लेते हुए टीम के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते ना कि इस तरह मीडिया के सामने कप्तानी छोड़ने की धमकी देते। टीम इंडिया ने दोनों ही वनडे में बेहद घटिया प्रदर्शन किया है, हार-जीत तो खेल का हिस्सा है, जरूरी नहीं है कि आप हर बार जीते लेकिन आप फाइट तो करो, टीम इंडिया की गिनती विश्व की बेहतरीन टीमों में होती है, टीम इंडिया के पास विश्वस्तर के बैटसमैन और बॉलर्स है लेकिन जिस तरह से टीम ने बांग्लादेश जैसी हल्की टीम के सामने शर्मनाक क्रिकेट खेली है वैसी क्रिकेट तो स्कूली बच्चे भी नहीं खेलते।


गौरतलब है कि बांग्लादेश ने रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अपराजित बढ़त प्राप्त कर ली है। ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत, बांग्लादेश से कोई सीरीज हार गया है। इसी कारण इस समय टीम इंडिया और कप्तान धोनी की चौतरफा आलोचना हो रही है।






आखिर धोनी कप्तानी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?

No comments