Breaking News

गर्म हवा के थपेड़ों से जल रहा पाकिस्तान, अबतक 141 मौतें, बिजली कटौती को लेकर हिंसक प्रदर्शन










 




लाहौर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भीषण गर्मी की चपेट में है। पाकिस्तान के दक्षिणी प्रांत सिंध के विभिन्न हिस्से में चल रही भयंकर लू से अबतक 141 लोगों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा कराची से हैं। सिर्फ कराची से 132 मौतों की खबर है। वहीं बिजली की कटौती से वहां के लोगों का हाल बेहाल है। कराची के कई हिस्सों में बिजली कटौती को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए है।



141 dead as heatwave hits Sindh province in Pakistan


स्वास्थ्य अधिकारियों से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक सिंध के थट्टा और थारपरकर में नौ लोगों की मौत हो गयी। सिंध के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि लू के कारण कल थट्टा में पांच और थारपरकर में चार लोगों की मौत हो गयी।


सिंध के मुख्यमंत्री सैयद कईम अली शाह ने कल कराची में संवाददाताओं से कहा कि कराची के साथ साथ प्रांत के अन्य शहरों के सभी सरकारी अस्पतालों मे आपातस्थिति घोषित कर दी गयी है। कराची में शुक्रवार से ही अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है।




Story first published: Monday, June 22, 2015, 16:24 [IST]



English summary



At least 141 people, including 132 alone in capital Karachi, have died due to an intense ongoing heatwave sweeping across many parts of Pakistan’s southern Sindh province.








Dictionary





अंग्रेजी शब्द यहाँ टाइप करें और खोजें



आज का शब्द


उल्लू











गर्म हवा के थपेड़ों से जल रहा पाकिस्तान, अबतक 141 मौतें, बिजली कटौती को लेकर हिंसक प्रदर्शन

No comments