Breaking News

अब सेना क्रिकेट से बढ़ाएगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर भाईचारा





Army to organise T-20 cricket at border villages











सेना ने जम्मू और कश्मीर में 197 किलोमीटर लंबी सीमा से सटे गांवों के लोगों के बीच 20-20 क्रिकेट करवाने का मन बनाया है।

सेना का मानना है कि उसके इस कदम से लोगों में सेना के प्रति भरोसा बढ़ेगा और सीमापार से भारत में आतंक फैलाने की गतिविधियों पर भी लगाम लगेगी।


दरअसल पिछले कुछ समय से लाइन ऑफ कंट्रोल पर सेना की मुस्‍तैदी और घुसपैठ में नाकामी से हत्‍तोसाहित आतंकी अब सीमा से सटे गांवों के रास्ते भारत में घुसने की प्रक्रिया मे हैं। इसे भांपते हुए सेना ने यह तरकीब निकाली है। साथ ही सेना गांववालों के बीच खेल के माध्यम से भाई चारा बढ़ाने का प्रयास करेगी ताकि खुफिया तंत्र ऑर मजबूत हो सके।


अब देखना होगा सेना की क्रिकेट पॉलिसी कितनी कारगर साबित होती है।






अब सेना क्रिकेट से बढ़ाएगी भारत-पाकिस्तान सीमा पर भाईचारा

No comments