Breaking News

मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया बाइकर्स


मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया बाइकर्स



शहर में इन दिनों महिलाएं सेफ नहीं है, एक ही दिन में शहर के अलग-अलग स्थानों पर तीन महिलाओं की चेन झपट ली गई। झपटमारी की बढ़ती इन वारदातों से महिलाएं काफी चिंतित हैं। पुलिस ने झपटमारी के तीनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पहली घटना में फ्रूट गार्डन की रहने वाली कविता अरोड़ा ने बताया कि 21 जून को वह तिकोना पार्क टाउन नंबर दो से घर की ओर जा रही थी। इसी बीच पीछे से आए बाइक सवार एक युवक ने उसके गले से सोने की चैन झपट ली और मौके से फरार हो गया। तब तक महिला शोर मचा पाती, तब तक वह बाईक से फरार हो गया।


दूसरी घटना : ओल्ड फरीदाबाद इलाके के न्यू बसेलवा कॉलोनी में रहने वाले विनोद पाल अरोड़ा की पत्नी संगीता पाल ने बताया कि वह अपने पति के साथ बाजार में शॉपिंग कर रही थी। इसी बीच भगवान स्वीट्स के समीप बाइक सवार एक युवक आया और उसके गले से सोने की चैन झपट ली।


तीसरी घटना में सौरभ बिहार जैतपुर दिल्ली के रहने वाले पंकज शर्मा की शिकायत पर झपटमारी का मामला दर्ज किया है। पंकज शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी किसी काम से बाईपास रोड पर संतोष नगर फरीदाबाद जा रही थी तो पीछे से आए बाइक सवार एक युवक उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र तोड़कर भाग निकला। पुलिस ने झपटमारी के तीनों मामले दर्ज कर लिए हैं।






मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गया बाइकर्स

No comments