Breaking News

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा हुआ रद्द, जानिए क्यों?










 




हरारे। एक बड़ी खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए आ रही है कि उनकी प्यारी टीम इंडिया अब जुलाई में जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जायेगी। यह दौरा रद्द हो गया है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से कहा जा रहा है कि यह दौरा रद्द इसलिए हो रहा है क्योंकि लगातार खेलने से टीम इंडिया काफी थक चुकी है और खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है।



India’s tour of Zimbabwe 2015 called off due to broadcast issues: Reports


जबकि मामला कुछ और बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और सीरीज का प्रसारण कर रहे चैनल टेन स्पोर्ट्स के बीच मैचों के प्रसारण को लेकर काफी पंगा चल रहा है जिसकी वजह से भारत और जिम्बाब्वे के बीच जुलाई में होने वाली सीरीज रद्द कर दी गई है।



दोनों हो लोगों के बीच में वीजा और ब्रॉडकास्ट को लेकर विवाद है जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जब मामला सुलझा नहीं तो दौरा ही रद्द कर दिया गया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में टीम इंडिया को 10 जुलाई से 24 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच खेलने थे।



Story first published: Monday, June 22, 2015, 17:43 [IST]



English summary



Board of Control for Cricket in India (BCCI) on Monday called off India’s upcoming tour to Zimbabwe which was scheduled from July 10.








Dictionary





अंग्रेजी शब्द यहाँ टाइप करें और खोजें



आज का शब्द


उल्लू











टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा हुआ रद्द, जानिए क्यों?

No comments