हरारे। एक बड़ी खबर क्रिकेट प्रेमियों के लिए आ रही है कि उनकी प्यारी टीम इंडिया अब जुलाई में जिम्बाब्वे के दौरे पर नहीं जायेगी। यह दौरा रद्द हो गया है, हालांकि बीसीसीआई की ओर से कहा जा रहा है कि यह दौरा रद्द इसलिए हो रहा है क्योंकि लगातार खेलने से टीम इंडिया काफी थक चुकी है और खिलाड़ियों को आराम की जरूरत है।
जबकि मामला कुछ और बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) और सीरीज का प्रसारण कर रहे चैनल टेन स्पोर्ट्स के बीच मैचों के प्रसारण को लेकर काफी पंगा चल रहा है जिसकी वजह से भारत और जिम्बाब्वे के बीच जुलाई में होने वाली सीरीज रद्द कर दी गई है।
दोनों हो लोगों के बीच में वीजा और ब्रॉडकास्ट को लेकर विवाद है जिसे सुलझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन जब मामला सुलझा नहीं तो दौरा ही रद्द कर दिया गया। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे में टीम इंडिया को 10 जुलाई से 24 जुलाई के बीच तीन वनडे मैच खेलने थे।
No comments
Post a Comment