यूएस के शहरों से पांच आईडी एड्रेस की हुई पहचान, पर नहीं हुआ खुलासा
यूएस के शहरों से पांच आईडी एड्रेस की हुई पहचान, पर नहीं हुआ खुलासा
यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका से हैकरों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेब साइट हैंक / छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। पुलिस जांच रिपोर्ट में पांच आईटी एड्रेस की पहचान की गई है।
सभी का पता यूनाइटेड स्टेट के विभिन्न शहरों में पाया गया है। अभी तक यह ठोस पता नहीं चल सका है कि किस आईपी एड्रेस से वास्तविक में पोर्टल को छोड़छाड़ किया गया है।
सात मार्च को एससीईआरटी की वेब साइट को हैकरों ने हैक कर लिया था। इस पर इस्लामिक संगठन आईएसआईएस का अरबी भाषा में एक वीडियों भी शेयर कर दिया गया था। एससीईआरटी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच अपराध शाखा को भेज दिया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साइबर सेल ने पांच आईपी एड्रेस की पहचान की है, जिसमें सभी के पते यूएस में पाए गए हैं, लेकिन पांच में से किस आईपी एड्रेस का प्रयोग पोर्टल के छेड़छाड़ करने में किया गया, इसकी अभी जांच की जा रही है।
साइबर सेल का कहना है कि सभी के पते विदेश में, लेकन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। दूसरी ओर एससीईआरटी ने भी पुलिस जांच की अभी तक की जांच रिपोर्ट निदेशालय को भेजी है। हालांकि ये तो पूरी जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हरकत ईस्लामिक एस्टेट आईएसआईएस का है या फिर किसी की शरारत है।
यूएस के शहरों से पांच आईडी एड्रेस की हुई पहचान, पर नहीं हुआ खुलासा
No comments
Post a Comment