बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
मीरपुर। आज एक बार फिर से भारत के शेर बांग्लादेश के चीतों के सामने बुरी तरह से पस्त हो गये और मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से हराकर ना केवल दूसरा वनडे जीता बल्कि सीरीज पर भी कब्जा कर लिया।
आपको बता दें कि टॉस जीतने के बाद आज भारतीय टीम रविवार को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में जारी वर्षा से बाधित दूसरे एकदिवसीय मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 45 ओवर में केवल 200 रन का लक्ष्य मेजबान टीम को दे पायी थी जिसे की मात्र चार विकेट खोकर बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया।
टीम इंडिया बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों ही क्षेत्र में बांग्लादेश के आगे कमजोर दिखी। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के टॉप आर्डर सस्ते में ही उड़ गया। हालांकि मैच बारिश के कारण भी बाधित रहा जिसके कारण मैच को 47 ओवरों का कर दिया गया था जिसके तहत इंडिया ने बांग्लादेश के सामने 199 रन ही बना पायी। पहले मैच के हीरो रहे बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (43/6) की उम्दा गेंदबाजी ने मजबूत भारतीय बल्लेबाजी को एक बार फिर धराशायी किया। नासिर हुसैन और रुबेल हुसैन ने दो-दो विकेट हासिल किए।
भारत की सबसे बड़ी शर्मनाक हार
पारी की दूसरी ही गेंद पर मुस्ताफिजुर ने रोहित शर्मा को जीरो रन पर आउट कर दिया, इसके बाद शिखर धवन (53) और विराट कोहली (23) ने मिलकर भारतीय पारी को संवारने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़ने में कामयाब रहे लेकिन कोहली का बल्ला आज भी नहीं चला और वो बेहद ही घटिया शॉट पर आउट हुए, उसके बाद धवन भी 53 रन बनाकर चलते बने।
भारत के शेर बुरी तरह से धराशाही
इसके बाद रुबेल हुसैन ने अंबाती रायडू (0) को पवेलियन भेज दिया लेकिन रैना के 34 रन और कप्तान धोनी के 47 इंडिया के लिए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाये और पूरी टीम मात्र 199 रन बना पायी। जिसे बांग्लादेश ने आसानी से हासिल कर लिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से पिछड़ गया है। उसने पहला मैच 79 रनों से गंवा दिया था और इस कारण अब वो सीरीज हार गया है। हाल के मैचों में भारत की यह सबसे बड़ी शर्मनाक हार है।
बांग्लादेश ने भारत को बुरी तरह से हराकर सीरीज पर किया कब्जा
No comments
Post a Comment