Breaking News

यूपी का नाम रोशन करने वाले होनहारों के घर पर फेंके गए पत्थर


गरीबी के बावजूद आईआईटी परीक्षा में प्रदेश का नाम रोशन करने वाले सरोज ब्रदर्स को तारीफों के साथ अपनों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है। आईआईटी प्रवेश परीक्षा में बेहतर रैंक हासिल करने वाले उदयपुर थाना क्षेत्र के रेहुआलालगंज निवासी राजू व बृजेश के घर पर रविवार रात आठ बजे कुछ लोगों ने पथराव कर दिया।

अपनी मानसिकता से ग्रसित कुछ गांववालों ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मदद मिलने के बाद उनके घर पर पत्‍थरबाजी की है। पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। राजू सरोज के अनुसार जब वह घर लौटे तब पांच से छह पत्‍थर उनके घर पर फेंके गए। डरे राजू ने इसकी सूचना डीएम अमृत त्रिपाठी को दी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम लालगंज वाईबी सिंह व सीओ सीताराम उदयपुर थाने की पुलिस के साथ उसके घर पहुंचे।


अधिकारियों का कहना है कि जिस समय पत्थर फेंके गए, उस वक्त अंधेरा था। इसलिए वे किसी को पहचान नहीं सके। अफसरों ने बताया कि गांव के कुछ अराजकतत्वों को दोनों बच्चों की कामयाबी रास नहीं आई होगी। इसलिए वे द्वेष वश पत्थर फेंकने लगे। आरोपियों की तलाश की जा रही है। पकड़ में आने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उदयपुर एसओ संतोष कुमार दुबे ने बताया कि राजू के घर पर सिपाही तैनात कर दिए गए हैं। इस तरह की दुबारा कोई घटना होती है तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।






यूपी का नाम रोशन करने वाले होनहारों के घर पर फेंके गए पत्थर

No comments