पृथला विधायक ने किए कई गांवों में विकास कार्यो का शुभारंभ
पृथला विधायक ने किए कई गांवों में विकास कार्यो का शुभारंभ
पृथला विधायक टेकचंद शर्मा ने सोमवार को अपने क्षेत्र के कई गांवों में किए जाने वाले विकास कार्यो का शुभारम्भ किया। इससे पहले उन्होंने अपने द्वारा गोद लिए फतेहपुरबिल्लौच में चहुमुखी विकास की योजना तैयार की।
विधायक ने पहले गांव पन्हेडम कलां में दो गलियों और अनुसूचित जाति के लिए चौपाल का मुहूर्त समाज के बुजुर्गो से कराया। गांव जाजरू में सामुदायिक भवन का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र के गांवों का समुचित विकास कार्य करवाना है और गांव के लोग भी इसमें अपना पूरा सहयोग दें।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की खट्टर सरकार के कुशल नेतृत्व में शहरों की तर्ज पर गांवों का विकास किया जा रहा है और गांवों में भी सभी बुनियादी सुविधाएं लोगों को मुहैया करवाई जा रही है और मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ में रुपये की ग्रांट मंजूर करके अपनी विकासपरक सोच का परिचय दिया है।
उन्होंन दावा किया कि पृथला विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में प्रदेश का अव्वल क्षेत्र बनकर उभरेगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह आपसी गिले शिकवे भुलाकर एकता का परिचय दे और क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दें।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से कनिष्क अभियंता शाबीर खान, ग्राम सचिव जोगिंदर सिंह, सरपंच ओम प्रकाश, राम प्रसाद, चौधरी गिरराज, जसवंत डमगर, हरी सरपंच, पं. खिच्चु, मास्टर हेतराम सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
पृथला विधायक ने किए कई गांवों में विकास कार्यो का शुभारंभ
No comments
Post a Comment