Video: कांटे में फंसाया बंदर, भरा कार की डिग्गी में, और ले गया!
मुंबई। महाराष्ट्र के वरांधा घाट में एक ऐसा वाकया सामने आया है जिसे आप देखकर दंग रह जायेंगे। वरांधा घाट के एनएच4 पर बंदरों को बर्बरता से पकड़ने वाला गैंग सामने आया है। यह गैंग आई-20 कार से सड़कों पर बंदरों को कांटे में फंसाकर बुरी तरह घसीटते हुए उसे लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं।
इस बर्बर घटना का वीडियो फेसबुक पर नितिन किर्लोस्कर नाम के एक व्यक्ति ने शेयर किया है। उन्होंने इस कार का पीछा करने की भी कोशिश की लेकिन तेज रफ्तार इस कार को वह जबतक रोक पाते यह रफूचक्कर हो गयी। नितिन किर्लोस्कर ने बताया कि ये व्यक्ति एकदम से कार से उतरे और नायलॉन के धागे में कांटा फंसाकर बंदर को कुछ खाने के लिए फेंका जिसे पकड़ते ही यह कांटा बंदर के हाथ में फंस गया जिसके बाद वह इसे कार की डिग्गी में भरकर फरार हो गये।
किर्लोस्टर ने इस कार का नंबर MH12 1777 या MH-14 1777 बताते हैं। वहीं उन्होंने इस घटना की शिकायत भी पुलिस से की है। लेकिन यह मामला यहीं नहीं थमा इस वीडियो को वरुण ओबराय ने ट्विटर पर शेयर करते हुए मिलिंद देवड़ा से इन अपराधियों के खिलाफ शिकायत करने की बात कही है।
इस वीडियो को मिलिंद देवडा ने इस वीडियों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणड़नवीस से सवाल किया है कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही यह सरकार करेगी या यह बर्बरता जारी रहेगी।
Dear @Dev_Fadnavis & @PrakashJavdekar, will your governments take action against the criminals in this video? 🙊😡 https://t.co/0RaWoT8q6O
— Milind Deora (@milinddeora) June 21, 2015
क्या कहता है कानून
सबसे पहले आपको बता दें कि जानवरों के खिलाफ अपराध के लिए सजा क्या है, जिसे सुनकर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पायेंगे। जानवरों के खिलाफ बर्बरता निरोधी एक्ट 1960 के तहत ऐसे मामलों में पहली बार अपराधी को दस रूपए का कम से कम जुर्माना जोकि 50 रुपए तक हो सकता है। वहीं दूसरी बार इस अपराध पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है जिसमें 25 रूपए से कम का जुर्माना नहीं होगा।
सवाल आप से
Video: कांटे में फंसाया बंदर, भरा कार की डिग्गी में, और ले गया!
No comments
Post a Comment