Breaking News

यूनिटेक के खिलाफ केस दर्ज



सेक्टर 40 थाना क्षेत्र में फ्लैट के नाम पर 29 लाख रुपये की ठगी करने का मामला आया है। आर्थिक अपराध शाखा की जांच पर पुलिस ने यूनिटेक बिल्डर पर केस दर्ज कर लिया है।


युसूफ सराय दिल्ली निवासी रुचिका ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वर्ष 2011 में यूनिटेक के एक प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था। पीड़ित का कहना है कि बिल्डर को 29 लाख रुपये दिए थे। अभी तक बिल्डर से फ्लैट नहीं दिया। पैसे वापस मांगने पर देने से इंकार कर रहा है। सेक्टर 40 थाना पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा की जांच रिपोर्ट के आधार  पर बिल्डर पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।






यूनिटेक के खिलाफ केस दर्ज

No comments