घरेलू कलह के कारण दंपति ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत
घरेलू कलह के कारण दंपति ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत
सदर थाना इलाका में घरेलू कलह के चलते दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामले में किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
सदर थाना एसएचओ जगराम ने बताया कि पुलिस को शनिवार को सूचना मिली कि गांव फुलवाड़ी में पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर खा लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, लेकिन जब तक उसके परिजन दोनों को अस्पताल ले गए थे।
ज्यादा हालत खराब होने के कारण दोनों की मौत हो गई। बताया गया कि गांव फुलवाड़ी निवासी राकेश का विवाह करीब चार महीने पहले गुड़गांव के गांव साल्हावास में रहने वाली ममता के साथ हुआ था। विवाह के 10-15 दिन बाद से ही राकेश और ममता के बीच झगड़ाम शुरू हो गया था।
झगड़ा इतना बढ़ गया कि इनमें बोलचाल भी बंद हो गई। मृतक राकेश का बड़ा भाई राजू शनिवार को खेत पर गया हुआ था। शनिवार को घर पर राकेश व उसकी पत्नी ममता और बड़ा भाई राजू की पत्नी सरिता थी।
सुबह-सुबह राकेश व ममता में झगड़ा हुआ था। दोनों अपने कमरे में थे। सरिता इन्हें देखने पहुंची तो देखा कि दोनों के मुंह से झाग निकल रहे हैं। उसने अपने पति राजू को सूचना देकर बुलवाया। राजू व गांव के अन्य लोग राकेश और ममता को गाड़ी में लेकर फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने राजू के बयान पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी कराकर ममाले की जांच शुरू कर दी है। मामले में अभी किसी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया है।
घरेलू कलह के कारण दंपति ने जहरीला पदार्थ खाया, मौत
No comments
Post a Comment