Aaj Tak UP Opinion polls 2017
नई दिल्लीः पांच राज्यों में चल रही चुनाव प्रक्रिया के बीच मंगलवार को इंडिया टुडे और एक्सिस का बड़ा ओपिनियन पोल सामने आया है. चार राज्यों यूपी, पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में कराए गए सर्वे में दो राज्यों में बीजेपी की तो एक में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, जबकि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
यूपी में बीजेपी को बढ़त
सपा और कांग्रेस के गठबंधन के बावजूद यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. यहां बीजेपी को 178 से 188 सीटें मिल रही हैं, जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन को 169 से 179 सीटें मिल रही हैं. जबकि बसपा को 39 से 45 सीटें मिल रही हैं. हालांकि यूपी में किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. यूपी में कुल 25268 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 15 से 30 जनवरी के बीच कराया गया.
पंजाब में चलेगा कांग्रेस का जादूपंजाब में कांग्रेस को राहत मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस को 60 से 65 सीटें मिल सकती हैं, जबकि यहां पहली बार चुनाव लड़ रही आप 41 से 44 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहेगी. वहीं सत्ताधारी अकाली-बीजेपी गठबंधन को सिर्फ 11 से 15 सीटें मिलेंगी. 117 सीटों के पंजाब में 6847 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 13 से 25 जनवरी के बीच कराया गया.
गोवा और उत्तराखंड का सर्वे
सर्वे की माने तो गोवा में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी. 40 सीटों में से बीजेपी को यहां 22 से 25 सीटें मिल सकती हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस रहेगी, जिसे 12 से 14 सीटें मिलेगीं, जबकि आम आदमी पार्टी को 1 से 2 सीटें ही मिलने के आसार हैं. गोवा में 1986 सैंपल लिए गए, जबकि सर्वे 16 से 24 जनवरी के बीच कराया गया. सर्वे ने मिलकर करवाया है.
उत्तराखंड में भी बीजेपी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनती दिख रही है. यहां बीजेपी को 40 से 44 सीटें मिल रही हैं तो सत्ताधारी कांग्रेस 23 से 27 सीटों पर सिमट रही है. यहां विधानसभा की 70 सीटें हैं.
Tags: Assembly Polls 2017, Opinion polls 2017, Tv channel, Aaj Tak Opinion polls, Aaj Tak UP Opinion polls 2017, Aaj Tak Punjab Opinion polls 2017
No comments
Post a Comment