Breaking News

AAP releases Manifesto for Punjab





AAP-Manifesto-for-Punjabनई दिल्लीः आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए घोषणापत्र जारी कर दिया है. इसमें किसानों की कर्ज माफी, ड्रग्स से मुक्ति, 25 लाख को नौकरी, हैल्थ इंश्योरेंस सहित कई लोकलुभावने वादे किये हैं.घोषणा पत्र में आम आदमी कैंटीन का भी वादा किया गया है. इसमें पांच रुपये में आम आदमी के लिए खाना देने का वादा किया गया है.


AAP घोषणापत्र के बड़े वादे
-सभी जिलो और छोटे कस्बों में आम आदमी कैंटीन खोली जाएगी. यहां पांच रुपये में आम आदमी को खाना मिलेगा.
-दिसंबर 2018 तक पंजाब के सभी किसानों को कर्ज मुक्त करने का वादा
-ड्रग्स के कारोबार में लिप्त सभी नेताओं को जेल और उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
-प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने के लिए पांच लाख तक कैशलेस हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाएगा.
-आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री लालबत्ती की गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे.
-प्रॉपर्टी टैक्स को कत्म करने का वादा
-सरकार बनने के एक महीने के भीतर पंजाब को ड्रग्स फ्री बनाएंगे.
-25 लाख लोगों को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे.
-धार्मिक चीजों के साथ छेड़छाड़ करने वालों को सजा दी जाएगी.
-सरकार बनने के छह महीने के भीतर ड्रग्स पीड़ितों का पुनर्वास करवाया जाएगा.
-सभी गांवों में ‘पेंडू सेहत क्लीनिक’ खोले जाएंगे जहां सभी दवाएं और टेस्ट फ्री में किए जाएंगे.
-वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन को 500 से बढ़ाकर 2500 किया जाएगा.
-डॉक्टर, नर्स, और सभी पैरा मेडिकल स्टाफ को प्रोबेशन पीरियड के दौरान पूरा पेमेंट किया जाएगा.


बता दें, एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने सरकारी कर्मचारियो के लिए अलग से एक घोषणापत्र जारी किया था. इसमें छठे वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने, अनुबंध पर काम कर रहे कर्मियों को नियमित करने जैसे कई वादे किए गए हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो हर विधानसभा के लिए अलग अलग घोषणापत्र भी जारी करेगी.


AAP releases Manifesto for Punjab


Tags: AAP manifesto for Punjab, AAP Punjab Manifesto, aam aadmi birthday party, aap manifesto for punjab, arvind kejriwal, punjab election 2017, hindi information






No comments