Lok Sabha Election held these days NDA would get 360 seats
नई दिल्लीः देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में बढ़ोतरी हुई है और हालिया नोटबंदी की तकलीफ के बावजूद अगर अभी आम चुनाव हुए तो बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन को 360 सीटों पर जीत मिल सकती है. इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के ओपिनियन पोल के आकलन में ये बात सामने आई है.
सर्वे की खास बात ये है कि लोकप्रियता के पैमाने पर पीएम मोदी अब भी जनता की पहली पसंद हैं. 65 फीसदी लोगों ने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे बेहतर चेहरा बताया. राहुल गांधी को महज़ 10 फीसदी लोगों ने अपनी पसंद बताया है.
मोदी सरकार का जादू
नोटबंदी के फैसले के बाद हुए इस सर्वे में मोदी सरकार की लोकप्रियता कायम है. इस सर्वे के मुताबिक अगर मौजूदा हालात में आम चुनाव हुए तो एनडीए को 360 सीटें मिलेंगी. इसमें खास बात ये है कि 305 सीटें अकेले बीजेपी की झोली में जा सकती हैं. इसके साथ ही यूपीए को 60 सीटें, जबकि अन्य को 123 सीटें मिलने का अनुमान है.
किसे कितने फीसदी वोट मिलेंगे
सर्वे के मुताबिक एनडीए को 42 फीसदी वोट मिलेंगे, वहीं यूपीए को 25 फीसदी, जबकि अन्य की झोली में 33 फीदसी वोट जा सकते हैं.
नोटबंदी पर जनता की राय
इस सर्वे में लोगों ने मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले की सराहना की है. सर्वे में शामिल 45 फीसदी लोगों की राय है कि इससे कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी, जबकि 35 फीसदी का मानना है कि ये कदम अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा है. इस तरह 80 फीसद लोगों ने प्रधानमंत्री के इस फैसले के पक्ष में अपना मत रखा.
लोकसभा में आज की स्थिति
मौजूदा समय में एनडीए में कुल 44 दल शामिल हैं और इस तरह लोकसभा में उसके 339 सांसद हैं, जिसमें 282 सांसद बीजेपी के हैं. यूपीए में दस दल शामिल हैं और उनके कुल सांसदों की संख्या 48 है, जिसमें कांग्रेस के 44 सांसद हैं.
Lok Sabha Election held these days NDA would get 360 seats
Tags: PM Modi Recognition Survey, Narendra Modi Recognition Survey, Modi Executive Recognition Survey, Narendra Modi, NDA, up election, UPA, Hindi information
No comments
Post a Comment