Breaking News

Cricketer Parvez Rasool lands in Controversy for Dishonor to Nationwide Anthem





parvez-rasool-india-vs-england-1st-t20खेल डेस्कः जम्मू कश्मीर के क्रिकेटर परवेज रसूल गुरूवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में राष्ट्रगान के दौरान च्यूइंग गम चबाते हुए देखे गए. इसके बाद सोशल मीडिया में लोगों ने उन्हें घेर लिया. ट्विटर पर लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा. हालांकि, परवेज रसूल ने सोचा भी नहीं होगा कि इस बात के लिए विवाद खड़ा होगा.


एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘राष्ट्रगान के दौरान परवेज रसूल को आराम से खड़े होकर च्यूइंग गम चबाते देखकर दुख हुआ. वह भारत की जर्सी पहन सकते हैं, लेकिन राष्ट्रगान नहीं गा सकते.’


एक दूसरे ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, ‘भारतीय टीम राष्ट्रगान के लिए खड़ी है, वहीं परवेज रसूल च्यूइंग गम चबा रहे हैं. उम्मीद है बीसीसीआइ और विराट कोहली उन्हें सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस और तमीज सिखाएंगे.’


गौरतलब है कि राष्ट्रीय सम्मान अधिनियम कानून, 1971 (प्रिवेन्शन ऑफ इंसल्ट्स टू नेशनल ऑनर एक्ट, 1971) के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति इरादतन भारत के राष्ट्रगान के प्रति असम्मान प्रकट करता है या दूसरे लोगों को इसे गाने से रोकता है या व्यवधान पहुंचाता है तो वह तीन वर्ष तक के कारावास की सजा या आर्थिक दंड, या दोनों का भागी होगा. कानून के मुताबिक, राष्ट्रगान की प्रस्तुतिकरण के समय व्यक्ति को सावधान की मुद्र में खड़ा होना चाहिए और जब तक राष्ट्रगान चले तब तक इसी मुद्रा में रहना चाहिए. इस लिहाज से परवेज रसूल दोषी करार दिए जा सकते हैं, लेकिन इसके लिए यह साबित करना होगा की उन्होंने इरादतन राष्ट्रगान का अपमान किया है.


कश्मीर के बिजबेहाड़ा के रहने वाले परवेज कानपुर ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले टी20 मुकाबले से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया.


Cricketer Parvez Rasool lands in Controversy for Dishonor to Nationwide Anthem


Tags: India vs England Kanpur t20 fit, Parvez Rasool, Parvez Rasool Nationwide Anthem Dishonor, Parvez Rasool Controversy, Nationwide Anthem Dishonor In Cricket Fit, Hindi Information


No comments