मुलायम सिंह को सपा-कांग्रेस गठबंधन पसंद नहीं
नई दिल्लीः यूपी में कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी का गठबंधन मुलायम सिंह यादव को पसंद नहीं आया है. उन्होंने कहा है कि वह इस गठबंधन के समर्थन में नहीं हैं और वह इसके समर्थन में प्रचार नहीं करेंगे.
रविवार को राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने पहले एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उसके बाद चुनावी रथ पर सवार होकर लखनऊ में रोड शो किया था लेकिन शाम होते होते मुलायम सिंह मीडिया के सामने आए और कहा कि वो इस गठबंधन के खिलाफ हैं इसलिए प्रचार भी नहीं करेंगे.
मुलायम ने साफतौर पर कहा, ‘मैं पूरी तरह गठबंधन के खिलाफ हूं. मैं इसके पक्ष में प्रचार नहीं करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर शासन किया और इसे पीछे ले गई. हम हमेशा कांग्रेस के खिलाफ लड़े.’ अखिलेश द्वारा पार्टी अध्यक्ष के पद से हटाए जाने से पहले मुलायम ने विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया था.
उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई. किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी.’
उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम है. पहले भी उसने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत की सरकार बनाई. किसी मौके पर गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ी.’
हालांकि समाजवादी पार्टी के नेताओं का कहना है कि बीजेपी को हराने के लिए ये गठबंधन जरूरी था और जहां तक सवाल नेताजी यानी मुलायम की नाराजगी है तो उन्हें मना लिया जाएगा.
No comments
Post a Comment