Breaking News

India vs England Second T20 Team India wins by 5 run





jasprit-bumrah-65246445614खेल डेस्कः टीम इंडिया ने बीती रात नागपुर में खेल गए India vs England सीरीज के दूसरे T20 मैच में 5 रन की रोमांचक जीत दर्ज की. इस जीत से भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैड के साथ 1-1 की बराबरी हासिल कर ली. मेहमान इंग्लैंड के जीत की लिए 145 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन वह 6 विकेट पर 138 रन ही बना पाई. आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी से मैच जीताने वाले बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया. बुमराह ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिये.

आखिरी ओवर 8 रन चाहिए थे
मैच के आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 8 रन चाहिए थे और उसके दो सेट बल्लेबाज क्रीज पर मौजूद थे. बुमराह ने ओवर की पहली ही गेंद जोय रूट को एलबीडब्ल्यू कर दिया. अगली गेंद पर एक रन बना, तीसरी गेंद खाली निकली. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद बुमराह की गेंद ने बटलर के विकट बिखेर दिये. अब आखिरी दो गेंद में 7 रन चाहिए. पांचवी गेंद जॉर्डन के बैट को बिना टच किए धोनी के पास चली गई लेकिन बाई का एक रन मिल गया. अब आखिरी गेंद में माइन को 6 रन बनाने थे लेकिन बुमराह ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर फुट टॉस गेंद डाली और गेंद सीधे धोनी के पास चली गई. कोई रन नहीं बना और भारत यह मैच 5 रन से जीत गया.

इससे पहले भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लैबाजी करते हुए 8 विकेट पर 144 रन बनाये. इसमें केएस राहुल ने 47 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी खेली.

India vs England Second T20 Team India wins by 5 run

Tags: India vs England, India vs England Nagpur t20, India win, India vs England Second T20 Team India win, India vs England Second T20, Jasprit Bumrah, Virat Kolhi, Cricket News, Hindi News





No comments