Global’s first child born with new “three mother or father” method
हैल्थ डेस्क. मैक्सिकों में तीन लोगों के डीएनए से दुनिया के पहले बच्चे का जन्म हुआ है. इसे ‘थ्री पेरेंट बेबी’ तकनीक नाम दिया गया है. इसमें दो मां और एक पिता का डीएनए लिया गया है. यह क्लोनिंग और इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक के प्रयोगों से बेहद अलग है.
न्यू साइंटिस्ट जर्नल के मुताबिक, जॉर्डन के दंपती का यह बच्चा फिलहाल पांच माह का है. मैक्सिको में अमरीकी वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किए गए इस प्रयोग की फिलहाल काफी सीमित जानकारी जारी की गई है.
अमरीकन सोसायटी ऑफ रिप्रॉडक्टिव मेडिसिन के तत्वावधान में अगले माह होने वाली एक साइंटिफिक कांग्रेस में इस पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
इसलिए किया है ऐसा प्रयोग
इस बच्चे की मां में एक विशेष प्रकार का जीन ली सिंड्रोम था जो नर्वस सिस्टम के विकास को प्रभावित करता है. यह जीन माइटोकॉन्ड्रिया के रूप में डीएनए के भीतर एक खास किस्म की बीमारी पैदा करता है जिससे बच्चे में ऊर्जा की कमी रहती है और मांस पेशियां कमजोर हो जाती हैं. इसी जीन के कारण इस बच्चे की मां के पूर्व में दो बच्चों की मौत हो चुकी थी.
Global’s first child born with new “three mother or father” method
Tags: three mother or father child method, three mother or father method, child born through three oldsters, three oldsters first child, first child through three oldsters, three DNA child born, Hindi Information
No comments
Post a Comment