Breaking News

Vinay Katiyar feedback on Wonderful thing about Priyanka Gandhi, Answer 'That mindset of BJP'





Priyanka-Gandhi-beautyनई दिल्लीः बीजेपी नेता विनय कटियार द्वारा खूबसूरती को लेकर किए कमेंट प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है. Priyanka Gandhi ने कहा ये बयान आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को दर्शाता है. दरअसल, कटियार ने प्रियंका गांधी के बारे में कहा था कि वे ज्यादा सुंदर नहीं हैं उनसे सुंदर तो स्मृति हैं जो जहां जाती हैं, वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है.


प्रियंका ने क्या दिया जवाब
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी सही कहती है. उनके पास ‘ज्यादा सुंदर‘ उम्मीदवार हैं. अगर वो मेरी उन मजबूत, बहादुर और सुंदर साथियों, जिन्होंने बड़ी मुश्किलों को पार कर ये मुकाम पाया है, उनमें सिर्फ यही देखते हैं तो मुझे इसपर हंसी आती है. उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है.


प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में पहली बार अमेठी-रायबरेली से बाहर प्रचार करने जा रही हैं. कांग्रेस ने उन्हें अपना स्टार कैम्पेनर बनाया है. अभी उन्होंने प्रचार शुरू नहीं किया है पर उनके खिलाफ बयानबाजी शुरू हो गई है.


कटियार ने क्या कहा
कटियार ने बुधवार को न्यूज चैनल आज तक से बातचीत के दौरान कहा, ‘प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं. अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे.‘ उन्होंने यह भी कहा, ‘जितना प्रियंका को खूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी खूबसूरत नहीं हैं. हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है. वह उनसे कहीं ज्यादा भाषण देती हैं.‘


कांग्रेस की प्रतिक्रिया
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, ‘विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं. ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए.‘


Vinay Katiyar feedback on Wonderful thing about Priyanka Gandhi, Answer ‘That mindset of BJP’


Tags: Priyanka Gandhi, Vinay Katiyar, Wonderful thing about Priyanka Gandhi, Vinay Katiyar feedback on Priyanka Gandhi, BJP mindset, BJP lovely face, Hindi Information


 


 


 


 






No comments