Reliance Jio Sim Use in 3G Phone, ये है तरीका
टेक न्यूज: Reliance Jio 4G सर्विस की आज हर जगह चर्चा है. बावजूद इसके कई ऐसे लोग है जो अपने 3G Smartphone के चलते इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे है. लेकिन कुछ ऐसे टेक टिप्स है जो आपके 3G स्मार्टफोन में Jio 4G को चला देंगे. आइए जानते हैं इन्हें …….
3G स्मार्टफोन में Reliance Jio सेवा के लिए आपके पास एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ओएस इससे अधिक साथ में ही मीडियाटेक चिपसेट का स्मार्टफोन में होना जरुरी है-
इसके बाद यूजर को एक MTK engineering मोड नाम की ऐप इन्स्टॉल करना होगा.
MTK इंजीनियरिंग मोड ऐप के द्दारा यूजर के स्मार्टफोन में कुछ एडवांस सेटिंग एड हो जाती है. ये सेंटिंग्स MTK इंजीनियरिंग मोड स्टार्ट के अंदर MTK सेटिंग मेनू में होती है. जिसे सर्विस मोड भी कहते है.
इस ऐप को ओपन करनें के बाद यूजर इसके इंजीनियरिंग मोड में जाकर मोबाइल स्पेसिफिक कोड को मेंशन करना होगा. इसके पश्चात MTK सेटिंग्स में जाकर नेटवर्क सिलेक्शन का विकल्प चुने. उसमें प्रिफर्ड नेटवर्क ऑप्शन का चयन करें. यहां नेटवर्क मोड में आपको अब जीएसएम और डब्ल्यूसीडीएमए के साथ 4जी लाइट नेटवर्क के ऑप्शन शो होगा. यहां 4जी सिलेक्ट करें. इस सेटिंग को सेव करनें के बाद स्मार्टफोन को रिस्टार्ट कर लें. अब फोन 4 जी नेटवर्क को सपोर्ट करेगा.
तो इन तरीकों से आप भी अपने 3जी स्मार्टफोन में Reliance Jio 4G की सेवा का लाभ उठा सकते है.
Reliance Jio Sim Use in 3G Phone
Tags: how to run jio 4g sim in 3g mobile in hindi, How to Use Jio 4G Sim in 3G Phone in hindi, jio 4g sim in 3g mobile in hindi, jio 4g sim in 3g mobile app, MTK engineering app, jio 4g in 3g mobile
No comments
Post a Comment