Team India wins by 75 runs, Yuzvendra Chahal gets 6 wickets
खेल डेस्क. टीम इंडिया नेे बेंगलुरु में तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड को 75 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली है. इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को जीत के लिए 203 रन का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 127 रन पर आउट हो गई. इस मैच के हीरो युजवेंद्र चहल रहे. चहल ने 4 ओवर में 25 रन देकर 6 विकेट लिये. यह किसी भी भारतीय बॉलर का टी20 में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन हैं, उन्हें मैन आफ द मैच और सीरीज चुना गया. India v England 3rd t20
एक वक्त इंग्लैंड के 119 रन पर 2 विकेट थे. इसके बाद 19 बॉल में उसने 8 रन पर 8 विकेट गंवा दिए. और पूरी टीम 127 रन पर सिमट गई. इससे कम रन पर 8 विकेट गंवाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है. कीवी ने 1946 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 5 रन बनाने में 8 विकेट गंवाए थे.
19 बॉल पर इंग्लैंड के 8 विकेट
– विकेट, विकेट, 0, 0, 0, विकेट, 1, 1, 1, 1, विकेट, 0, 4, विकेट, 0, विकेट, विकेट, 0, विकेट.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 202 रन बनाए. भारत का पहला विकेट कोहली के रूप में जल्दी गिरने के बाद रैना (63) और धोनी (56) ने मैच में शानदार फिफ्टी लगाई.
मैच की अहम बातें
– युजवेंद्र चहल 10 साल में पहली बार भारतीय बॉलर ने एक मैच में 6 विकेट लिए हैं.
– सुरेश रैना (63) ने 7 साल और 37 पारी के बाद फिफ्टी.
– एमएस धोनी (56) का 10 साल, 76 मैच में पहली फिफ्टी.
– युवराज सिंह 10 बॉल में 27 रन.
– जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए.
India v England 3rd t20 : Team India wins by 75 runs, Yuzvendra Chahal gets 6 wickets
Tags: India v England Bangalore t20, India v England, India v England 3rd t20, India wins, Team India Wins Bangalore T20, Yuzvendra Chahal, MS Dhoin first fifty in t20, Suresh Raina, Cricket News, Hindi News
No comments
Post a Comment