राहुल गांधी बोले, ’शेरो-शायरी वाला बजट है, किसानों और युवाओं के लिए कुछ नहीं’
नई दिल्लीः मोदी सरकार के आम बजट पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह शेरो-शायरी वाला बजट है. इस बजट में किसानों और युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया है. Budget 2017 Rahul Gandhi Reaction
राहल ने कहा, ’मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन पिछले साल डेढ़ लाख लोगों को ही रोजगार मिला. किसानों का उन्होंने कर्ज़ माफ़ नहीं किया. मोदी केवल बड़े-बड़े भाषण देते हैं.’
शेरो-शायरी का बजट
राहुल ने कहा कि यह चुनावी फ़ायदा उठाने लायक बजट नहीं है. उन्होंने कहा कि वह यदि किसानों का कर्ज़ माफ़ करते तो चुनावी फ़ायदा हो सकता था. राहुल ने कहा कि यह किसानों और ग़रीबों का बजट नहीं है.
बजट की आलोचना की
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार रेलवे में यात्रियों की सुरक्षा की बात करती है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया जिससे आश्वस्त हुआ जा सके कि रेलवे में सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक चंदे को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार की हर कोशिश का समर्थन करेगी.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उम्मीद थी कि नोटबंदी से आहत होने के बाद किसानों, बेरोजगारों के लिए कुछ बड़ी घोषणाएं होंगी पर ऐसा नहीं हुआ. पहली स्पीच में नरेंद्र मोदी ने बुलेट ट्रेन का विजन दिया था, बुलेट ट्रेन नहीं आई, सेफ्टी रेकॉर्ड इस सरकार का सबसे खराब, उसपर कुछ नहीं बोले.
Rahul Gandhi says Nothing for Farmers And Youth in Budget 201718
Tags: Budget, Budget 2017, Rahul Gandhi, Budget 2017 expecting and Announcement, Budget 2017 Announcement, Budget 2017 Rahul Gandhi Reaction, Hindi News
No comments
Post a Comment