Breaking News

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में बने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड


पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हजारों लोगों द्वारा किए गए सामूहिक योग ने नया कीर्तिमान रच दिया है। एक साथ एक जगह पर 35,985 लोगों के योग करने को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है।

इसके साथ ही सबसे अधिक 84 देशों के लोगों के एक जगह पर योग करने का विश्व कीर्तिमान भी बना है। इस तरह भारत में एक दिन में योग से जुड़े दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने हैं।


इस ऐतिहासिक उपलब्धि से गदगद केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक ने आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘यह भारत के लिए गौरव की बात है। हमने एक दिन में दो विश्व कीर्तिमान बनाए हैं।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिकॉर्ड और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी को बधाई दी है।






अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दिल्ली में बने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

No comments