Budget 2017 these things expensive or cheaper
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को मोदी सरकार का चौथा बजट पेश किया. आम बजट में वित्त मंत्री ने कई अहम ऐलान किए हैं. इसमें 3 लाख तक की आमदनी को टैक्स से छूट दे दी है और 3 से 5 लाख की आय वालों को इनकम टैक्स में पांच फीसदी की राहत दी है. इसके साथ ही तीन लाख से ज्यादा कैश निकासी को एक अप्रैल से बैन कर दिया गया है. Budget 2017 expensive cheaper
आइए, अब जानतें है कि इस बजट से क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा हआ है.
क्या हुआ सस्ता
-सीएनजी सस्ती हो गई
-तैयार लेदर सस्ता हुआ
-सिल्वर फॉयल
-मेक इन इंडिया के तहत कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए पीओएस मशीनें सस्ती हो गई हैं
-मेक इन इंडिया के तहत फींगर स्कैनर, माइक्रो एटीएम और आइरस स्कैनर भी सस्ता हो गया है.
-देश में बने हीरे और दूसरे महंगे पत्थरों से जड़ित आभूषण सस्ते हुए.
-सौर उर्जा बैटरी और पैनल के विनिर्माण में काम आने वाले सोलर टैम्पर्ड ग्लास को सीमा शुल्क से छूट
आपको बता दें कि इसके साथ ही वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि अब ई टिकट पर सर्विस चार्ज नहीं देना होगा. अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट लेने पर 10 रुपये कम खर्च होंगे.
क्या हुआ महंगा
-मोबाइल फोन में काम आने वाले प्रिंटेड सर्किट बोर्ड पर सीमा शुल्क शून्य से बढ़ाकर दो प्रतिशत किया गया. इस वजह से अब मोबाइल भी होगा महंगा
-सिगरेट और सिगार दोनों महंगी हो गई है. पान मसाला, जर्दा, गुटका सहित सभी चबाने वाले तंबाकू महंगे. इन पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया गया
-विदेशी काजू, भूना हुआ या नमकीन दोनों ही महंगा हो गया है
-पेपर रोल बीड़ी
-चांदी के सिक्के और चांदी के गहने महंगे.
Budget 2017 these things expensive or cheaper
Tags: Budget 2017, Budget 2017 expensive, Budget 2017 cheaper, Budget 2017 expensive cheaper, Budget 2017 things expensive, Budget 2017 things cheaper, hindi news
No comments
Post a Comment